Anshul kamboj indian team: नई दिल्ली। हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को इंग्लैंड दौरे पर मौजूद भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। यह निर्णय तब लिया गया जब अर्शदीप सिंह को अभ्यास सत्र के दौरान हाथ में चोट लग गई। अंशुल को कवर खिलाड़ी के रूप में जोड़ा गया है। क्रिकेट ब्रॉडकास्टर ‘स्टार स्पोर्ट्स’ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, “भारत-ए के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को मैनचेस्टर टेस्ट से पहले भारतीय टीम में कवर के तौर पर शामिल किया गया है।” India vs england test
घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन | India vs england test
24 वर्षीय अंशुल कंबोज ने अब तक 24 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 79 विकेट झटके हैं। वे हाल ही में भारत-ए टीम का भी हिस्सा रहे, जहाँ उन्होंने दो तीन दिवसीय मैचों में पाँच विकेट हासिल किए। इसके अलावा, लिस्ट-ए प्रारूप में अंशुल ने 25 मैचों में 40 विकेट, जबकि टी20 क्रिकेट में 30 मुकाबलों में 34 विकेट अपने नाम किए हैं।
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं है, वहीं अर्शदीप सिंह के हाथ में चोट लगने के बाद वे भी चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। अभ्यास के दौरान गेंद रोकते समय उन्हें हाथ में चोट आई, जिसके बाद उन्हें पट्टी के साथ देखा गया। दूसरी ओर, तेज गेंदबाज आकाश दीप की उपलब्धता पर भी संशय बना हुआ है क्योंकि वे कमर दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं।
अब तक की टेस्ट श्रृंखला की स्थिति | India vs england test
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं।
पहला टेस्ट: भारत ने 5 विकेट से हार झेली।
दूसरा टेस्ट: भारत ने शानदार वापसी करते हुए 336 रन से जीत दर्ज की।
तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स): टीम इंडिया 22 रन से मुकाबला हार गई।
फिलहाल श्रृंखला में इंग्लैंड 2-1 से आगे है और मैनचेस्टर टेस्ट भारतीय टीम के लिए निर्णायक साबित हो सकता है।