एएनटीएफ यूनिट व रसूलपुर पुलिस ने 50 लाख का मादक पदार्थ सहित दो तस्कर पकड़े

Firozabad News
Firozabad News: एएनटीएफ यूनिट व रसूलपुर पुलिस ने 50 लाख का मादक पदार्थ सहित दो तस्कर पकड़े

ट्रक में छुपाकर ले जा रहे थे 120 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त

  • पकडे गये अभियुक्तगण के तार अन्तर्राजीय तस्करी गैंग से जुडे होना पाया

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 द्वारा नारकोटिक्स पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी ए.एन.टी.एफ आगरा जोन आगरा एवं क्षेत्राधिकारी नगर फिरोजाबाद के नेतृत्व में ए.एन.टी.एफ यूनिट आगरा जोन आगरा एवं थाना रसूलपुर पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना पर बिहार राज्य से डोडा पोस्त लादकर हरियाणा ले जा रहे अन्तर्राजीय गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 120 किग्रा. डोडा पोस्त, एक ट्रक तथा मादक पदार्थ को छिपाने मे प्रयोग किये जा रहे कार्बन के बोरियों को पकडने मे सफलता प्राप्त की। उपरोक्त बरामदगी के उपरान्त थाना रसूलपुर पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है। Firozabad News

एएनटीएफ यूनिट व थाना रसूलपुर पुलिस ने 50 लाख रुपए का मादक पदार्थ सहित दो तस्करो को टीम में शामिल रसूलपुर प्र0नि0 प्रदीप कुमार, हरवेन्द्र मिश्रा (इंस्पेक्टर एएनटीएफ आगरा जोन आगरा), उ0नि0 अजय अवाना, उ0नि0 आदित्य प्रताप सिंह, उ0नि0 अमित आनन्द, एएनटीएफ टीम के आशीष शुक्ला, सुधीर कुमार, अजीत सिह, मुकेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, प्रणवीर सिंह, वसीम अकरम ने डौली बिल्डिग मैटेरियल के सामने एनएच-2 थाना क्षेत्र रसूलपुर से देर रात 02.20 बजे गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से ट्रक में छुपाकर ले जा रहे 120 किलोग्राम अफीम डोडा पोस्त मिला है। पुलिस को पकडे गये अभियुक्तगण के तार अन्तर्राजीय तस्करी गैंग से जुडे होना पाया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण ने अपने नाम मुसलम खाँन 28 साल पुत्र अब्दुल हई निवासी ग्राम डाडका थाना होडल जिला पलवल (हरियाणा) तथा बलराम कुमार 27 साल पुत्र सिताराम निवासी ग्राम हरनाही थाना बाराचट्टी जिला गया (बिहार) बताया है। तस्करों से पूछताछ करने पर बताया कि य़ह मादक पदार्थ उनके गैंग के लीडर ज्ञानी द्वारा गया बिहार से लादा गया था जिसे गैंग के मुख्य सदस्य असलम निवासी पलवल ( हरियाणा ) को दिया जाना था, जो फुटकर मे बिक्री करता है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– Rain: मुज़फ्फरनगर में फिर से झमाझम बारिश, लोगों को मिली गर्मी से राहत