सरसा नगर परिषद् के मेंबरों ने पूज्य गुरु जी की ‘नशा विरोधी मुहिम’ अपनाने का लिया प्रण

Anti-Drug Campaign

सरसा (सुनील वर्मा)। रविवार को शाह सतनाम जी आश्रम, बरनावा उत्तर प्रदेश से पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने आॅनलाइन गुरूकुल के माध्यम से रूहानी सत्संग फरमाया और देश-विदेश की साध-संगत पूज्य गुरु जी के वचनों को सुनकर व दर्शन करके निहाल हुई। इस दौरान आॅनलाइन सत्संग में शामिल होने के लिए रविवार को सरसा के जिलेभर के भावी सरपंच, पंच, ब्लॉक समिति व जिला परिषद सदस्य शामिल हुए। इसके अलावा शहर के अनेक निर्वतमान पार्षद भी सत्संग का लाभ उठाने के लिए पहुंचे।

ये भी पढ़ें:क्यों बनाना चाहिये लोहे के बर्तन में खाना, पढ़ें पूज्य गुरु जी के वचन

जिनमें पूर्व नगर परिषद चेयरमैन रीना सेठी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि प्रेम सहगल, सुनील बहल, गोपीराम सैनी, मनोज मकानी, रेखा सुखरालिया व दौलतराम सुखरालिया, जश्न इन्सा, नारायण पाल सिंह, कौशल्या वर्मा, विकास जैन, राजेश गुज्जर, जगजीत सिंह बिंदु, ख्यालीराम, डॉ. महावीर प्रसाद, सुनील बामणिया, नीशा बजाज और कर्मजीत शामिल रहे।

इस मौके पर शाह सतनाम जी धाम सरसा में आए नगर परिषद् के मेंबरों ने पूज्य गुरु जी की ‘नशा विरोधी मुहिम’ को अपनाने का प्रण लिया। सभी निवर्तमान पार्षदों ने डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा नशा रूपी दैत्य यानी नशे की कुरूती को रोकने के लिए चलाई जा रही मुहिम की खुलकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु जी ने आज आॅनलाइन सत्संग के माध्यम से यही संदेश दिया है कि समाज के सभी लोग भाई-चारे के साथ मिलकर नशे को खत्म करें।


छाया: सुशील कुमार

हर गांव से नशे रूपी दैत्य को भगाना हमारा मकसद: पूज्य गुरु जी

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि हमारा मकसद हर गांव से नशे रूपी दैत्य को भगाना है और हम क्यों कर रहे हैं ऐसा, किसी को ये गलतफमी न हो जाए क्योंकि बच्चों को बोलने में थोड़ा 19-20 हो सकता है, लेकिन हमारा जो मकसद है, हमारा जो जुनून है, वो नशा छुड़ाना है, क्योंकि आपकी जो औलाद, आपने जिन्हें जन्म दिया, गुरु रूप में वो हमारे भी बच्चे हैं, हमें दर्द ज्यादा हो रहा है, जो बच्चा नशे में बर्बाद हो रहा है, जो घर नशे में बर्बाद हो रहा है, जो हमारी बेटियां, उनकी मां, उनके बाप, जो रो रहे हैं, जिनके बच्चे मरणासन्न हो गए हैं नशे से, आपने तो जन्म दिया है, हम तो संत है, और संत के लिए वो रूहानी औलाद अपने बच्चे होते हैं। हमें ज्यादा दर्द है। उस दर्द को दूर करने के लिए हमने ये मुहिम चलाई है, और कोई चीज नहीं है हमारे दिमाग में, हमारे दिमाग में एक ही चीज है वो ये है कि बस नशा खत्म होना चाहिये।


छाया: सुशील कुमार

जब हमारी बेटियां, बेटे, मां-बाप रोते हैं तो हमें बहुत दुख होता है: पूज्य गुुरु जी

पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि जब आप रोती हैं, बेटियां, उनकी मां, बच्चों की मां या हमारा बेटा रोता है तो हमें दर्द होता है, दिलो-दिमाग में, हकीकत कह रहे हैं आपको, इस वजह से हम आपका साथ चाहते हैं। हमारे जिम्मेवार बच्चों का, हमारे सारे गांव का, हम अगर मिलके चलेंगे, तो हो नहीं सकता, ये चीज ना दूर हो, क्योंकि बहुत सारी चीजें, होती देखी है हमने, जब सारा गांव चल पड़े, सारा समाज चल पड़े, तो वो चीज होके ही रहती हैं। इस नशे रूपी दैत्य को भगाना है, हमारा बस ये ही मकसद है, बिना वजह आप किसी चीज को जोड़ा ना करो, बच्चों आपसे गुजारिश है बेटा। हमारा मकसद सिर्फ एक ही है कि समाज में जो भी गलत चीज आ रही है, चाहे वो किसी भी धर्म में है, हम सारे धर्मों का इज्जत सत्कार करते हैं। कभी किसी के बारे में बुरा बोलना तो दूर, हमारे दिमाग में एक आम आदमी के लिए भी बुरा ख्याल नहीं आता, धर्म तो बहुत महान है।

छाया: सुशील कुमार

नशे रूपी दैत्य को रोकने के लिए चलाएंगे मुहिम

कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य जन लोगों ने कहा कि पूज्य गुरु जी नशे को खत्म करने के लिए जन-जन तक अपना मैसेज पहुंचा रहे हंै, जो काबिले तारीफ है। इससे समाज को एक नई दिशा मिलेगी। युवा पीढ़ी को भी समाज में अपना व्यक्तित्व बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि हम सभी पार्षद आज पूज्य गुरु जी से प्रेरित होकर प्रण लेकर जा रहे हैं कि अपने-अपने एरिया में नशे रूपी दैत्य को रोकने के लिए मुहिम चलाएंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।