अनुभव मेमोरियल एकेडमी वार्षिक परीक्षाफल घोषित

Mirapur
Mirapur अनुभव मेमोरियल एकेडमी वार्षिक परीक्षाफल घोषित

मीरापुर (सच कहूं ) । अनुभव मेमोरियल एकेडमी का वार्षिक परीक्षाफल घोषित किया गया । बच्चों ने अपने माता-पिता संग विद्यालय आकर रिपोर्ट कार्ड प्राप्त किए। इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सचिन कुमार गोयल व वरिष्ठ अध्यापक मनोज शुक्ला ने कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार व आशीर्वाद प्रदान किया। बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। विद्यालय में कक्षा नर्सरी से साद, एलकेजी से तस्मिया, यूकेजी से अर्णव, प्रथम से अमन, द्वितीय से आयात, तृतीय से अवन्या, चतुर्थ से वाइज सैफी, पंचम से अन्हा, षष्ठ से समी, सप्तम से अल्तमश व अष्टम से रमशा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

वहीं कक्षा नर्सरी से अनाया, एलजी से युविका,यूकेजी से गुड़िया, प्रथम से अवनी, द्वितीय से मानव, तृतीय से सारा, चतुर्थ से जोहरा, पंचम से छवि, षष्ठ से अर्श खान,सप्तम से उज्जैफ व अष्टम से सुभान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में कक्षा नर्सरी से जैद, एलजी से व्योम,यूकेजी से रिया, प्रथम से माहिरा, द्वितीय से अबूजर, तृतीय से जिकरा खान, चतुर्थ से एबूजर, पंचम से सदफ, षष्ठ से वंश और इमरान, सप्तम से आफिया व अष्टम से आफरीन रहे। इन सभी बच्चों ने अपनी कक्षाओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय की शोभा को बढ़ाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here