Indian Railways: 576 मीटर लंबा बनेगा अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन का प्लेटफार्म

Indian Railways
अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म की लंबाई 576 मीटर तक बढ़ाई जाएगी

रेल विकास समिति के प्रयास रंग लाए

अनूपगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन (Anupgarh Railway Station) के प्लेटफार्म की लंबाई 576 मीटर तक बढ़ाई जाएगी जिसके विस्तार कार्य का सोमवार को शुभारंभ किया गया। अनूपगढ़ रेल विकास समिति के प्रयासों प्लेटफार्म के विस्तार का कार्य बड़ी शिद्दत के बाद शुरू हुआ। गौरतलब है कि अनूपगढ़ रेल विकास समिति के पदाधिकारियों द्वारा पिछले काफी दिनों से अनूपगढ़ के रेलवे प्लेटफार्म के विस्तार की मांग इलाके के सांसद व मंडल बीकानेर के अधिकारियों के समक्ष ज्ञापनों के माध्यम से की गई थी। Indian Railways

लगभग सप्ताह भर पूर्व भी अनूपगढ़ रेल विकास समिति की ओर से रेलवे प्लेटफार्म के विस्तार को लेकर ज्ञापन दिया गया था। जिसकी परिणीति में आज रेलवे सूरतगढ़ से आए कनिष्ठ अभियंता निशान सिंह ने नींव रखी। इस मौके पर ठेकेदार फर्म के संचालक विनोद भाम्भू, अनूपगढ़ रेल विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शेवकानी, पूर्व अध्यक्ष जालंधर सिंह तूर, गंगाबिशन सेतिया, महासचिव एडवोकेट तिलकराज चुघ, अनूपगढ़ संयोजक ओमप्रकाश लखेश्वर, रेल विकास समिति प्रवक्ता ओम चुघ तथा एडवोकेट अमरचंद कुक्कड़ सहित अन्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

576 मीटर का बनेगा रेलवे प्लेटफार्म | Indian Railways

अनूपगढ़ रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्लेटफार्म के विस्तार के तहत प्लेटफार्म की लंबाई कुल 576 मीटर की जाएगी। वर्तमान में प्लेटफार्म की लंबाई 250 मीटर है। रेलवे के कनिष्ठ अभियंता कार्य निशान सिंह ने बताया कि प्लेटफार्म विस्तार के तहत 125 पूर्व की तरफ व 200 मीटर पश्चित की तरफ प्लेटफार्म की लम्बाई बढाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नए प्लेटफार्म पर 6 छोटे शेड बनाए जाएंगे। वहीं पुराने प्लेटफार्म पर आवश्यकता के हिसाब से शेड़ और बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि विस्तार के बाद प्लेटफार्म 24 कोच का हो जाएगा। ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधि विनोद भांबू ने बताया कि प्लेटफार्म 28 फरवरी तक बनकर तैयार हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:– सरसा में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस की सुस्ताई कार्रवाई से लोगों में रोष