प्रताप स्कूल की अपर्णा व नितेश ने जीता चम्बल वुशु टाइटल कप

Kharkhoda News
प्रताप स्कूल की अपर्णा व नितेश ने जीता चम्बल वुशु टाइटल कप

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। 5वाँ अखिल भारतीय राजस्थान वुशु चम्बल टाइल कप 2023 जो कि कोटा राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमें प्रताप स्कूल (Pratap School) की अपर्णा ने 52 किग्रा भारवर्ग में विजेता बनकर चम्बल अग्नि व नितेश ने 90 किग्रा भारवर्ग में विजेता बन चम्बल महाबली का खिताब जीता। चैम्पियन बनने पर दोनों खिलाड़ियों को ट्राफी व 51000-51000 रू की नकद राशि प्रदान की गई। Kharkhoda News

विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर दोनों खिलाड़ियों का द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया व वुशु कोच विनोद गुलिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि इससे पहले अपर्णा मास्को इंटरनेशनल वुशु प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक व 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत चुकी है व नितेश 4 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर चुका है। दोनों खिलाड़ियों से भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की पूरी-पूरी उम्मीद है। Kharkhoda News

खिलाड़ियों से उनकी सफलता के बारे में पूछने पर खिलाड़ियों ने बताया कि प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु का खेलो इंडिया सैंटर स्थापित किया गया है जिसके तहत खिलाड़ियों को खेल किट, खेल उपकरण व प्रशिक्षक की सुविधा मुहैया करवाई जाती है। सुबह सायं वुशु कोच विनोद गुलिया की देखरेख में वुशु खेल का अभ्यास करते हैं। खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रताप विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा विद्यालय में उपलब्ध करवाई गई खेल सुविधाओं, कुशल प्रशिक्षण व अपने माता-पिता को दिया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Safe City: 15 सौ सीसी टीवी करेंगे शहर की निगरानी, चाक चौबंद होगी सुरक्षा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here