जी-20 सम्मेलन के दौरान जयपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील

Jaipur
Jaipur जी-20 सम्मेलन के दौरान जयपुर शहर को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में नगर निगम जयपुर हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने जुलाई माह के अंत में जयपुर में हो रहे जी 20 शिखर सम्मेलन के मध्येनजर शहरवासियों से मुख्य बाजारों को अतिक्रमण से मुक्त रखने की विनम्र अपील की हैं। श्रीमति गुर्जर ने कहा की भारत की अध्यक्षता एवं मेजबानी में पहली बार जी 20 सम्मेलन हो रहा है एवं गुलाबी नगर जयपुर शहर को इसके विभिन्न सत्रों में से एक तीन दिवसीय सम्मेलन की मेजबानी का सुअवसर मिला है। इस सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों से राजकीय अतिथि पधारेंगे।

उन्होने का कि हमारा कर्तव्य बनता है कि उनके आगमन के दौरान हमारा शहर स्वच्छ एवं सुन्दर नजर आये। अगर हमारा जयपुर शहर उन्हें स्वच्छ एवं सुन्दर दिखाई देगा तो हमारें शहर, प्रदेश एवं देश के बारे में पूरे विश्व में स्वच्छता के बारे में एक अच्छा संदेश जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here