हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सम्भाग स्तर पर चलाए जा रहे पुलिस-पब्लिक पंचायत कार्यक्रम के तहत वृत हनुमानगढ़ के वृताधिकारी राहुल यादव व टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां की ओर से लखूवाली व शेरगढ़ पुलिस चौकी में ग्राम रक्षकों, सीएलजी सदस्यों व पुलिस मित्र की मीटिंग ली गई। मीटिंग में वृताधिकारी राहुल यादव ने ग्रामीणों को नशा, सडक़ दुर्घटना रोकथाम व यातायात नियमों की जानकारी दी। छोटे विवादों को पंचायत स्तर पर आपसी सहयोग से सुलझाने की अपील की। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी हेल्पलाइन नम्बरों पर सूचनाएं साझा करने तथा गोपनीय सूचनाएं देने की बात कही। Hanumangarh News
जिला मुख्यालय के सुखड़िया सर्किल पर छबील लगा बुझाई राहगीरों की प्यास















