बख्तरबंद वाहनों की उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली तथा 22 इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद को मंजूरी

New Delhi
New Delhi बख्तरबंद वाहनों की उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली तथा 22 इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद को मंजूरी

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। रक्षा मंत्रालय ने सेना के बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के लिए उन्नत भूमि नेविगेशन प्रणाली तथा तटरक्षक बल के लिए 22 इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद को जरूरत के आधार पर मंजूरी दी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) की बैठक में विभिन्न पूंजी अधिग्रहण प्रस्तावों पर विचार किया गया। परिषद ने सेना की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों (एएफवी) के लिए उन्नत भूमि नेविगेशन सिस्टम (एएलएनएस) की जरूरत के आधार पर खरीद को मंजूरी दे दी। भारतीय तटरक्षक बल की क्षमताओं को बढ़ाने के लिए डीएसी ने प्रादेशिक जल में त्वरित अवरोधन और उथले पानी के संचालन में सक्षम नवीनतम अत्याधुनिक प्रणाली वाली 22 इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद के लिए मंजूरी प्रदान की। इन नौकाओं का उपयोग तटीय निगरानी और गश्त तथा खोज और बचाव कार्यों के लिए किया जाएगा, जिसमें चिकित्सा निकासी भी शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here