पिछले 10- 12 दिनों में मिली थी राहत
कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में शुक्रवार को दिवाली के 15 दिन बाद फिर से वायु प्रदूषण का स्तर 300 से पार पहुंच गया। यह 335 पर आया। दिवाली के बाद अब फिर से आबो हवा बिगड़ने लगी है। हालांकि अब पराली में आगजनी की घटनाएं लगभग बंद हो चुकी है। जिले में इक्का दुक्का जगह ही पराली जलाने के मामले आते है। फिर भी वायु प्रदूषण का बढ़ना खतरनाक है। पिछले करीब 12 दिन से जिले में वायु प्रदूषण और स्मॉग से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से स्थिति खराब होती दिखाई दे रही है। शहर में कचरे में भी आग लगाई जा रही है। Kaithal News
कल दिनभर वातावरण में स्माग और प्रदूषण के कण जमा रहे। यदि अब वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ता रहा तो लोगों को और अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इस कारण अब फिर से सांस और आंखों के मरीजों की संख्या बढ़ेगी। पहले ही दिवाली के बाद लगातार इस बीमारी के मरीजों की ओपीडी पहले की अपेक्षा बढ़ी थी।
जिला नागरिक अस्पताल में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशीष मित्तल ने बताया कि इस मौसम में बच्चों और बुजुर्गाें को अपना खास ध्यान रखने की जरूरत है। डॉ. मित्तल के अनुसार सांस के मरीज स्मॉग के दौरान घर से बाहर निकलने से परहेज करें, यदि वे बाहर जाएं तो मुंह पर मास्क जरूर लगाकर जाएं। इसके साथ ही आंखों में समय-समय पर पानी के छींटे मारकर अपना बचाव करें।
अस्पताल में किए गए हैं विशेष प्रबंध | Kaithal News
जिला नागरिक अस्पताल के प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन मांडले ने बताया कि बढ़ रहे मरीजों की संख्या के मद्देनजर जिला अस्पताल में उचित प्रबंध किए गए हैं। इसमें सभी चिकित्सकों को विशेष हिदायतें जारी की गई है कि यदि सांस और आंखों में अधिक जलन से संबंधित मरीज सामने आए तो उसका पूरी सतर्कता से इलाज किया जाए।
यह भी पढ़ें:– डेंगू के खात्मे को आगे आए डेरा प्रेमी! गणमान्य नागारिकों ने प्रशंसा में कह दी इतनी बड़ी बात!















