जाखल (सच कहूँ/तरसेम सैनी)। गत दिनों बिजली विभाग के एक अधिकारी पर कुछ लोगों द्वारा धारदार हथियारों से लैस होकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेन्द्र कुमार सुपुत्र कर्म सिंह इंचार्ज, गांव 33 केवी सब स्टेशन म्योदं कलां (जाखल) गत दिवस म्योंद, जाखल मंडी में ड्यूटी पर तैनात थे। रात को 7 बजे के करीब गांव के ही 10-12 लोगों ने अचानक उन पर तेजधार हथियारों से लैस होकर हमला कर दिया। किसी तरह भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई, इसमें उन्हें काफी चोटें आई हैं। Jakhal News
घटना के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने उन्हें पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया। वहां से जितेंद्र को सिरसा स्पेशलिटी हास्पिटल में रैफर कर दिया। जितेंद्र ने बताया कि 7 जनवरी को पाला, पंचायत मैंबर व गोविंद सरपंच के साथ 10-12 लोगों ने मिलकर उस पर हमला लाठी-डंडों से हमला कर दिया और जितेंद्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। जितेंद्र ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी म्यौंद को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया है।
इस बारे में जब म्योंद चौकी प्रभारी राधाकृष्ण से बात की गई तो उन्होंने बताया की शिकायत करता ने दो लोगों के नाम लिखे हैं बाकी अज्ञात लिखवाए है। उन दोनों ने घटना के समय सीसीटीवी कैमरे की फुटेज पेश की है। वह घटना के समय कहीं और थे। तस्दीक के लिए लाइनमैन को बुलाया गया है उन्होंने कहा है कि मुझे अभी छुट्टी नहीं मिली। Jakhal News















