J&K’s Doda Encounter : डोडा में आतंकियों से सेना की मुठभेड़, 4 आतंकी ढेर, सेना का कैप्टन शहीद

Pakistan News
Pakistan: पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, चार आतंकवादी ढेर

J&K’s Doda Encounter : जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचे क्षेत्रों में सेना द्वारा चलाए जा रहे तलाशी अभियान में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया और 4 आतंकवादियों के मारे जाने की संभावना जताई गई है। यह जानकारी सेना के अधिकारियों द्वारा एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई है। Jammu-Kashmir

घने जंगल वाले इलाके में सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू

रिपोर्ट में अधिकारियों ने बताया कि शिवगढ़-अस्सार बेल्ट में छिपे विदेशी आतंकवादियों के एक ग्रुप को तलाश करने के लिए एक संयुक्त टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान घने जंगल वाले इलाके में सेना की आतंकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले हुई इस गोलीबारी में एक नागरिक घायल हो गया। इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल से खून से लथपथ 4 बैग और एम-4 कार्बाइन बरामद किए। रिपोर्ट में सेना द्वारा बताया गया है कि आतंकवादी अस्सार में एक नदी के पास छिपे हुए हैं।

आतंकवादियों के साथ संपर्क साधने की कोशिश की गई | Jammu-Kashmir

इस दौरान जब सुरक्षा बलों ने गोलीबारी शुरू की तो वे बाद में पड़ोसी उधमपुर जिले के पटनीटॉप के पास एक जंगल से डोडा में घुस आए थे। अधिकारियों के अनुसार, बताया गया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार शाम 6 बजे के आसपास उधमपुर में आतंकवादियों के साथ संपर्क साधने की कोशिश की गई लेकिन करीब आधे घंटे बाद ही मुठभेड़ शुरू हो गई और तब तक रुक-रुक कर जारी रही जब तक कि दोनों पक्ष रुक नहीं गए। सेना द्वारा रात भर घेराबंदी की गई और दिन का उजाला होते ही फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया और आज सुबह करीब 7.30 बजे फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई, और लगातार जारी रही। Jammu-Kashmir

घर के नजदीक पोस्टिंग के लिए इस दिन होगी “गुरुजी की परीक्षा”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here