म्यांमार में सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत

Army Plane Crash

न्येप्यीतॉ (एजेंसी)। म्यांमार में गुरुवार सुबह एक सैन्य विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय मीडिया के अनुसार 16 लोगों को ले जा रहा विमान मांडले शहर के पास एक पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

राहत एवं बचाव कार्य जारी एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि इस घटना में जमीन पर आठ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान दुर्घटना में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों की मौत हुई है, जो हादसे के वक्त विमान में सवार थे। फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

मरने वालों में सेना के अधिकारी शामिल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सूचना दल के मेजर जनरल जॉ मिन टुन ने कहा कि इस विमान में 16 लोग सवार थे। पाय ताव से पायिन ऊ ल्विन जा रहा सैन्य विमान करीब सुबह 8:00 बजे मांडले क्षेत्र के प्यिन ऊ ल्विन में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मेजर के अनुसार, इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई है और घायल लोगों को इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है। वहीं विमान कैसे हादसे का शिकार हुआ इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। सेना की जांच पड़ताल टीम मामले की जांच कर रही है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।