सेना भर्ती के पहले दिन दौड़े बीकानेर के युवा

Army, Recruitment, Race, Physical Test, Rajasthan

23 व 24 अगस्त को श्रीगंगानगर के युवाओं की होगी भर्ती

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में शनिवार से सेना भर्ती शुरू हो गई। पहले दिन बीकानेर के युवाओं ने भाग लिया। बीकानेर जिले के 4 हजार 480 युवाओं ने सेना भर्ती में दौड़ लगाई। सेना भर्ती को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर  सैन्य कर्मियों की तैनाती रही। सीसीटीवी कैमरें भी लगाए गए। रात्रि 2 बजे सेना के अधिकारियों ने भाग लेने वाले युवाओं को प्रवेश पत्र देकर इंटरी दी।

1600 मीटर की लगाई दौड़

सुबह 4 बजे 4 हजार 480 युवाओं को प्रवेश दिलाकर 1600 मीटर की दौड़ लगवाई गई। इसके बाद फिजिकल वैरिफिकेशन करवाया गया। 20 अगस्त तक बीकानेर जिले के युवाओं की भर्ती होगी। 21 व 22 अगस्त तक हनुमानगढ़ के युवा भाग लेंगे। 23 व 24 अगस्त को श्रीगंगानगर जिले के 7400 युवा सेना भर्ती में भाग लेंगे 25 से 30 अगस्त तक तीनों जिलों के अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र, अन्य डॉक्यूमेंट का वैरिफिकेशन और इसके बाद लिखित परीक्षा होगी। सेना भर्ती दौरान महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में एसपी हरेंद्र महावर, सीओ सिटी तुलसीदास पुरोहित सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने निरीक्षण किया व व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यातायात व्यवस्था को सही बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।