आरोग्य मेले का होगा आयोजन 13 से 16 दिसम्बर तक

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग द्वारा श्रीगंगानगर में सुखाड़िया सर्किल स्थित सेठ गोपी राम गोयल की बगीची में 13 दिसंबर से 16 दिसंबर 2022 तक चार दिवसीय संभाग स्तरीय आरोग्य मेले का आयोजन किया जायेगा। आरोग्य मेले के सफल आयोजन को लेकर मंगलवार को आयुर्वेद विभाग के कार्यालय में बीकानेर सम्भाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें मेले की व्यवस्थाओं के सुचारू व समयबद्ध निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। श्रीगंगानगर उपनिदेशक डॉ. राजकुमार पारीक ने बताया कि आरोग्य मेले में अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, इसके लिए व्यापक तैयारियां की जायेंगी। अतिरिक्त निदेशक ने बताया कि आरोग्य मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धतियों से नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, औषधीय पौधों का प्रदर्शन, विभिन्न विषयों पर वैज्ञानिक सेमिनार तथा सूचना, शिक्षा प्रचार से संबंधित कार्य किए जाएंगे। मेले में आयुष औषधि निमार्ताओं को भी अपने उत्पादों की प्रदर्शनी व विपणन के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि डॉ. विकास धवन को आईईसी, मुद्रण प्रचार व मेले की थीम व्यवस्था सज्जा से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में अब 28 लाख परिवारों को मिलेगा ‘आयुष्मान’का लाभ

डॉ. रविंद्र कुमार को उद्घाटन व समापन संबंधी आमंत्राण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. प्रियंका कायथ को मेले में विभागीय कार्मिकों के पंजीयन व उपस्थिति संबंधित कार्य सौंपे गए हैं। डॉ. सीमा चौहान को मीडिया, प्रचार-प्रसार संबंधी समस्त कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. दलीप कुमार को मेले से संबंधित समस्त निमंत्राण का दायित्व सौंपा गया है। आरोग्य मेले की सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए डॉ. जयप्रकाश को जिम्मेदारी दी गई है। डॉ. कृष्णचंद्र अरोड़ा को मेले में आयोजित व्याख्यान की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. सुरेश कुमार को मेले में सभी प्रकार की औषधियों की स्टॉल लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. नरेंद्रपाल सिंह को लेखा संबंधी कार्य सौंपा गए हैं। डॉ. वरुण यादव को मेले परिसर में सामान के भौतिक सत्यापन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. अनुपमा चावला, डॉ. कृष्ण कुमार लाडूणा, डॉ. जितेंद्र गोदारा, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कृष्ण चन्द्र, डॉ. मनोज गौतम, डॉ. जितेंद्र भुरटिया, डॉ. विकास बंसल, डॉ. कमलकांत वशिष्ट, डॉ. जितेंद्र गोदारा को अन्य जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here