महिलाओं के सम्मान में आर्ट एक्सहिबिशन का आयोजन

उकलाना/हिसार। (सच कहूँ न्यूज) हिसार के टैलेंटिला फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिलाओं के सम्मान में एक इंटरनेशनल वर्चुअल आर्ट कॉन्टेस्ट और एक्सहिबिशन का आयोजन किया गया। जिसमें 69 देशों के करीब 1600 कलाकारों ने हिस्सा लिया। जिसमें “नारी सशक्तिकरण” थीम पर सभी कलाकारों को अपनी कला बना कर उसका प्रदर्शन भी करना था। सभी कलाकारों ने इसी विषय पर अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किया। इनमे ऐक्रेलिक पेंटिंग, ऑइल पैंटिंग, स्कल्पचर, फॉल्क आर्ट, मिक्स मीडिया, रंगोली, डिजिटल आर्ट, वॉटर कलर आर्ट, स्केचिंग आदि आर्ट कटेगरी को शामिल किया गया और कलाकारों ने सुंदर सुंदर कला तैयार कर अपनी- अपनी कलाकृति प्रस्तुत की।

यह भी पढ़ें:–  केदार चौक में फायरिंग करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

इस आर्ट कॉन्टेस्ट में थाईलैंड के मॉंगकोल सृसोमबत जिन्होंने अपनी वॉटर कलर पेंटिंग में एक बुजुर्ग झुर्रियों वाली महिला को उसके पोते के साथ दिखाया प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर सूरत के हीरालाल गोहिल रहे। जिन्होंने पेंसिल से ड्रॉइंग बना महिला सशकितकरण और उसकी खुशी को दर्शाया है। तीसरे स्थान पर मैंगलोर की जयश्री शर्मा रही। इन्होंने सशक्तिकरण और उसके कला संगीत के प्रति लगाव को दर्शाते हुए एक पारंपरिक पेंटिंग बनाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।चौथे और पाँचवे पर बैंगलोर की रोहिणी चौधरी और नाइजीरिया के तियामिउ अज़ीज़ रहे। टैलेंटिला फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक विनीत खरे और अनुराधा खरे ने बताया कि सभी कलाकारों ने इस प्रतिस्पर्धा में बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया तथा एक दूसरे कलाकारों के प्रति सम्मान का भाव रखा। सभी कलाकारों की कला काबिले तारीफ रही। विजेता कलाकारों को सम्मानित भी किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here