Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के वकील ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिया ‘ट्रिपल टेस्ट’ का हवाला!

Arvind Kejriwal News
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के वकील ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दिया 'ट्रिपल टेस्ट' का हवाला!

Arvind Kejriwal News: नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल द्वारा दायर दो अलग-अलग याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने गुरुवार को सुनवाई की – एक याचिका में तो केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा उनकी गिरफ्तारी की वैधता को चुनौती दी गई थी वहीं दूसरी याचिका में दिल्ली आबकारी नीति मामले के संबंध में जमानत की मांग की गई थी। Arvind Kejriwal News

आज यानि गुरुवार को सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की पीठ से कहा कि केजरीवाल एक संवैधानिक पदाधिकारी हैं और उनके भागने का तो सवाल ही नहीं उठता। सिंघवी ने सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी को ‘बीमा गिरफ्तारी’ भी कहा। अपनी दलील पेश करते हुए अधिवक्ता सिंघवी ने शब्दों से खेला। बार एंड बेंच ने उन्हें यह कहते हुए उद्धृत किया, ‘‘संविधान का अनुच्छेद 21 ट्रंप को हरा देगा…’’ आजकल ट्रंप एक खतरनाक शब्द है।’’ ऐसा प्रतीत होता है कि वह पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र कर रहे थे। Arvind Kejriwal News

Ayushman Yojana: घायल की थोड़ी सी हेल्प करने पर सरकार दे रही 10 हजार रुपए!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here