यूनिवर्सिटी गेम्स में आर्यन यादव ने जीता गोल्ड मेडल

Kharkhoda
Kharkhoda: यूनिवर्सिटी गेम्स में आर्यन यादव ने जीता गोल्ड मेडल

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda: खेल विश्वविद्यालय की बॉक्सिंग टीम ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में उत्कृष्ट एवं ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भरतपुर, राजस्थान में आयोजित की गई, जिसमें ऑल इंडिया इंटर-यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 के माध्यम से चयनित छह मुक्केबाज़ों ने विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया।

इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने चार पदक जीतकर उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किया जिसमें आर्यन यादव ने 75 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक, मोहिनी ने 52 किग्रा में रजत पदक, जबकि शीतल ने 50 किग्रा और शिवानी ने 54 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक अर्जित किया। विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने कहा कि यह उपलब्धि ऐतिहासिक है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन एवं समर्पण का प्रतिफल है। इस शानदार प्रदर्शन के साथ खेल विश्वविद्यालय हरियाणा ने बॉक्सिंग स्पर्धा में हरियाणा राज्य के समस्त विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक पदक जीतने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही, देशभर की लगभग 1,150 विश्वविद्यालयों के बीच राष्ट्रीय स्तर पर 39वाँ स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया। Kharkhoda

यह भी पढ़ें:– अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप, मुकदमा दर्ज