बेटी के उपचार के लिए ‘ट्रयू ब्लड पंप’ द्वारा रक्तदान करने पर पिता बोले, थेंक्यू ‘इन्सां’ जी

'True-blood-pump'

 अशोक इन्सां ने 16वीं बार रक्तदान कर निभाया इंसानियत का फर्ज (True blood pump)

अबोहर (सचकहूँ सुधीर अरोड़ा)। आज के इस दौर में जहां कोई किसी को पानी तक नहीं पूछता वहीं, डेरा सच्चा सौदा के सेवादार ऐसे हैं जो किसी अनजान के लिए अपना खून तक दान कर जाते हैं। डेरा सच्चा सौदा के सेवादार सुधीर अरोड़ा इन्सां ने बताया कि अशोक मुटनेज इन्सां पुत्र रामकिशन मुटनेजा ने अपना A पॉजिटिव ब्लड ग्रुप का 16वीं बार आपातकाल में सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में पहुंचकर खूनदान करके एक बच्ची के उपचार में मदद की। उन्होंने बताया कि उनके पास एक व्यक्ति की कॉल आई जिसको अपनी बेटी के इलाज के दौरान रक्त की कमी होने पर रक्त उपलब्ध करवाने की बात कही।

जिस पर सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए सुधीर इन्सां ने डेरा श्रद्धालुओं के बनाये ग्रुप में सूचना प्रसारित की तो एक मिनट में ही अशोक इन्सां द्वारा कॉल करके रक्तदान करने की इच्छा जताई गई। जिस पर वे तुरंत कुछ ही मिनटों में बिना देरी किये रक्तदान करने पहुंच गए। अशोक इन्सां ने बताया कि उन्होंने इससे पूर्व भी आपात स्थिति में रक्तदान कर लोगों के इलाज में मदद की है। ऐसा करने में वह अपना सौभाग्य समझते है कि उन्हें अपने पूज्य गुरु संत डॉ.एमएसजी की प्रेरणा से लोगों की मदद करने का अवसर प्राप्त होता है। इस मौके पर बच्ची के पिता द्वारा अशोक इन्सां व पूजनीय गुरु जी का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।