दुर्घटना में मृतक के शव को अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही बरतने पर एएसआई निलंबित

Sirsa
सांकेतिक फोटो

भरतपुर। (सच कहूँ न्यूज) राजस्थान के भरतपुर में सड़क हादसे के हुई अध्यापक की दर्दनाक मौत के बाद उसके शव को अमानवीय तरीके से अस्पताल ले जाये जाने के मामले में सहायक उपनिरीक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित किया गया है।

यह भी पढ़ें:– इजराइल में 80 हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतरे

क्या है मामला

पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि शनिवार को कुम्हेर मार्ग के कंजौली पुल पर हुए सड़क हादसे में मृतक शिक्षक युगलसिंह के शव को मौके से आर.बी.एम. अस्पताल तक पहुंचाने में कोतवाली थाने के ड्यूटी अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक प्रमेश कुमार की प्रथमदृष्टया घोर लापरवाही पायी गई। उन्होंने बताया कि तुरन्त इसका संज्ञान लेते हए प्रमेश कुमार को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया जाकर मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन भरतपुर किया गया है एवं सम्पूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जांच हेतु वृताधिकारी वृत शहर भरतपुर को निर्देशित किया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here