भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज, जानें, इस बार किसका पलड़ा भारी

दुबई (एजेंसी)। 370 दिन बाद भारत और पाकिस्तान उसी मैदान पर आमने सामने होंगे जब वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत को हरा दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि भारत आज उसका बदला लेता है। भारत और पाकिस्तान की टीम आज सायं 7:30 बजे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी।

एशिया कप में हावी रहा है भारत

भारत और पाकिस्तान के बीच एशियाकप में 14 मुकाबले हुए हैं। इनमें से 8 मुकाबलों में भारत को जीत वहीं 5 मैच पाकिस्तान ने जीते है। एक मैच बेनतीजा रहा है। एशिया कप में पिछली तीन भिडंÞत में भारत ने ही बाजी मारी है।

दुबई में भारतीय टीम से जुड़े द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोनावायरस से उभरने के बाद रविवार को टीम के साथ दुबई में शामिल हुए। द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण भारत के अभियान की तैयारी के चरण की देखरेख कर रहे थे। जब भारतीय टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का पहला मैच खेलेगी तब द्रविड़ डगआउट में मौजूद होंगे। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के निदेशक लक्ष्मण के बेंगलुरु जाने की उम्मीद है, जहां वह भारत-ए टीम के साथ जुड़ेंगे जो न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ एक सितंबर से शुरू होने वाली लाल गेंद शृंखला के लिये तैयारी कर रही है। लक्ष्मण दुबई के लिये हरारे से रवाना हुई थे, जहां वह केएल राहुल के नेतृत्व वाली भारतीय टीम के कोच थे। भारत ने तब जिम्बाब्वे को 3-0 से हराया था। वह इससे पहले आयरलैंड टी20 दौरे और इंग्लैंड में पहले टी20 के लिए भी कोचिंग सेट-अप का हिस्सा थे। लक्ष्मण जिम्बाब्वे दौरे के बाद भारत लौटने वाले थे, लेकिन पिछले सप्ताह द्रविड़ को ‘हल्के कोविड लक्षणों का अनुभवह्व होने के बाद उन्हें कार्यभार संभालने के लिए कहा गया था। भारतीय खिलाड़ी 23 अगस्त को दुबई में एकत्रित हुए और एक दिन बाद प्रशिक्षण शुरू किया। पाकिस्तान के खिलाफ अपने खेल की पूर्व संध्या पर शनिवार को एक वैकल्पिक सत्र होने से पहले, उन्होंने कौशल पर जोर देने के साथ तीन दिनों का कठोर प्रशिक्षण लिया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here