एशियाई प्रतियोगिता: राजेंद्र और हरप्रीत ने ग्रीको रोमन में जीते कांस्य

Asian Competition, Rajendra Kumar, Harpreet Singh, Bronze, Greco Roman

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत के राजेन्द्र कुमार और हरप्रीत सिंह ने सीनियर एशियाई कुश्ती प्रतियोगिता के ग्रीको रोमन वर्ग में कांस्य पदक जीत लिए हैं। यहां प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेन्द्र ने प्रतियोगिता के पहले दिन 55 किग्रा में और हरप्रीत ने 82 किग्रा में देश को कांस्य पदक दिलाए। राजेंद्र ने अपना पहला मुकाबला ईरान के रजा केर्योल्लाह को 7-3 से हराकर जीता। दूसरे मुकाबले में वह जापन के तानोकुरा से 2-5 से पराजित हो गए। उन्होंने रेपचेज में तजाकिस्तान के सुफिव के. को 10-0 से हराकर रेपचेज के अगले दौर में प्रवेश किया जहां कास्य पदक के लिए उन्होंने उजबेकिस्थान के जवोकिहर मीराखमेदोव को 3-3 के स्कोर पर रोककर अंतिम अंक लेने का फायदा लेते हुए हरा दिया। राजेंद्र ने इस तरह प्रतियोगिता में भारत को पहला पदक दिला दिया।

उन्होंने 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। कॉमनवेल्थ विजेता और अर्जुन अवार्डी राजेंद्र ने कांस्य पदक जीत कर चार साल बाद अंतराष्ट्रीय कुश्ती में दमदार वापसी की है। दूसरे दिन भारत के तीन पहलवान कांस्य पदक की होड़ में पहुंचे लेकिन कामयाबी हरप्रीत को 82 किग्रा में मिली जहां उन्होंने उज्बेकिस्तान के नुर्बेक खाशिमबेकोव को आसानी से 11-3 से हराकर कांस्य जीता। 67 किग्रा में मनीष को कांस्य पदक मुकाबले में उज्बेकिस्तान के मिरजोबेक रख्मातोव से 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। कुलदीप मालिक 72 किग्रा में कांस्य पदक भिड़ंत में जापान के तोमोहिरो इनोयू से 0-11 से पराजित हो गए। ज्ञानेंद्र को 60 किग्रा के क्वालिफिकेशन में उज्बेकिस्तान के इस्तोमजोन बेखरामोव ने 8-0 से और हरदीप को 97 किग्रा में कोरिया के हक्ब ओन गू ने क्वार्टर फाइनल में हरा दिया।