एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने जाखल में पहुंच कर जिंदल रोड़ पर किया पैदल मार्च

Jakhal News
Jakhal News: एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने जाखल में पहुंच कर जिंदल रोड़ पर किया पैदल मार्च

पैदल गश्त का मकसद अपराधियों में भय पैदा करना और आम लोगों में भरोसा बढ़ाना है: दिव्यांशी सिंगला

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धांत जैन, आईपीएस के दिशा-निर्देशन में फतेहाबाद पुलिस महिलाओं की सुरक्षा और जागरूकता के लिए लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने जाखल में एक महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसके बाद उन्होंने जाखल बाजार में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। Jakhal News

कार्यक्रम के दौरान एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है। एएसपी ने बताया कि फतेहाबाद पुलिस का उद्देश्य महिलाओं और छात्राओं को जागरूक और सुरक्षित बनाना है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से अपील की कि वे महिलाओं की सुरक्षा में पुलिस का पूरा सहयोग करें। उन्होंने महिला हेल्पलाइन 1091, आपातकालीन नंबर 112 जैसी मददगार सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी परेशानी में महिलाएं बिना झिझक पुलिस से संपर्क कर सकती हैं। Jakhal News

कार्यक्रम के बाद एएसपी दिव्यांशी सिंगला ने थाना जाखल प्रभारी उपनिरीक्षक सुरेश कुमार, महिला सुरक्षा टीम प्रभारी निरीक्षक मंजू सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ जाखल बाजार में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। एएसपी ने कहा कि पैदल गश्त का मकसद अपराधियों में भय पैदा करना और आम लोगों में भरोसा बढ़ाना है। ऐसी गतिविधियां नियमित जारी रहेंगी ताकि हर व्यक्ति एक सुरक्षित और निडर माहौल में रह सके। उन्होंने बाजार और सार्वजनिक स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश भी दिए। Jakhal News

यह भी पढ़ें:– Imd Alert: सितंबर में फिर लौटेगा बारिश का दौर, कई राज्यों में अलर्ट जारी