अमेरिकी सैनिकों को हटाने मुद्दे पर एस्पर ने की कर्रनबाउर से बात

Mark Esper

वाशिंगटन। अमेरिका के रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने जर्मनी से 9500 अमेरिकी सैनिकों को हटाये जाने को लेकर वहां के रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कर्रनबाउर से बात की है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा, ” रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर ने जर्मनी से 9,500 अमेरिकी सैनिकों को हटाने की योजना को लेकर वहां के रक्षा मंत्री एनेग्रेट क्रैम्प-कर्रनबाउर से आज बात की।”

इस दौरान दोनों नेताओं ने रूस का मुकाबला करने और नाटो को मजबूत करने के मुद्दे पर भी चर्चा की। इससे पहले अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि जर्मनी से 9500 अमेरिकी सैनिकों को हटाने की मंजूरी प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गत महीने जर्मनी पर नाटो के नियम के विरुद्ध दो प्रतिशत से कम रक्षा बजट आवंटित करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि अमेरिका जर्मनी से अपने 9500 सैनिकों को हटायेगा।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।