Assembly Elections 2023 Date Live: 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के नतीजे, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, जल्दी देखें

Assembly Elections 2023 Date Live
Assembly Elections 2023 Date Live: 3 दिसंबर को आएंगे 5 राज्यों के नतीजे, चुनाव आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, जल्दी देखें

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Assembly Elections 2023 Date Live: चुनाव आयोग ने आज मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में भाजपा सत्ता पर काबिज है तो उधर राजस्थान में कांग्रेस। तेलंगाना में केसीआर की पार्टी बीआरएस सत्ता में है। वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है।

Morning Cough: सुबह-सुबह खांसी की समस्या को न करें नजरअंदाज, हो सकती है ये बड़ी बीमारियां

कहां-कब होगी वोटिंग, नतीजे कब?

  • राजस्थान-23 नवंबर
  • मिजोरम-7 नवंबर
  • मध्यप्रदेश- 17 नवंबर
  • छत्तीसगढ़- 7 और 17 नवंबर
  • तेलंगाना- 30 नवंबर
  • मध्यप्रदेश, राजस्थान समेत सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे।

इन राज्यों में 16.14 करोड़ से ज्यादा वोटर | Assembly Elections 2023 Date Live

इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा, चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों की राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक की। इसके अलावा सरकारी एजेंसियों, राज्य सरकारों के साथ बैठकें कीं। हमने राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। उनके सुझाव और फीडबैक लिए। मिजोरम का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म हो रहा है। बाकी राज्यों का कार्यकाल जनवरी 2024 में कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन 5 राज्यों में 679 विधानसभा सीटें हैं। इन राज्यों में 16.14 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं। इनमें से 8.2 करोड़ मेल और 7.8 करोड़ फीमेल वोटर हैं। इन राज्यों में 60.2 लाख ऐसे वोटर हैं, जो पहली बार वोट करेंगे।