
जिला व विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने चमक बिखेरी;
- भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, विधायक सतपाल जाम्बा और पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा— यह महोत्सव ग्रामीण व शहरी युवाओं को समान अवसर देकर भविष्य के चैंपियन कर रहा तैयार
कैथल (सच कहूँ न्यूज)। Kaithal News: सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत कैथल जिले में विधानसभा स्तरीय खेल प्रतियोगिताएँ आज सम्पन्न हो गई हैं। कैथल, हाबड़ी और ग्योंग में हो रही इन प्रतियोगिताओं में 6 दिसंबर को विभिन्न खेलों के अंतिम और रोमांचक मुकाबले खेले गए। बीते दिनों इन स्थानों पर एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, हॉकी, जूडो, रेसलिंग, शूटिंग, क्रिकेट सहित कुल 13 खेलों की स्पर्धाएँ आयोजित की गईं, जिनमें जिले भर से सैकड़ों खिलाड़ियों ने उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। अंतिम दिन खिलाड़ियों के साथ खेल प्रेमियों में भी विशेष उत्साह देखने को मिला।
कैथल सांसद कार्यालय प्रभारी रविंद्र धीमान ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में आयोजित यह खेल महोत्सव युवाओं को खेलों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने तथा उन्हें नशे से दूर रखते हुए स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करने का एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को हुए फाइनल मुकाबले इस प्रतियोगिता की विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिनमें प्रतिभावान खिलाड़ियों ने पूरी ऊर्जा और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिचय दिया।
अंतिम दिन विभिन्न खेलों के परिणाम भी घोषित किए गए। एथलेटिक्स महिला वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अनामिका प्रथम और सिमरन द्वितीय स्थान पर रहीं। 400 मीटर में सुखविंदर ने बाजी मारी जबकि रमन देवी दूसरे स्थान पर रहीं। पांच किलोमीटर दौड़ में रमन देवी प्रथम और खुशी द्वितीय रहीं। ऊंची कूद में कमलजीत ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि कृति दूसरे स्थान पर रहीं। लंबी कूद में भी कमलजीत ने प्रथम तथा सुखप्रीत ने द्वितीय स्थान हासिल किया। शॉट पुट में निधि शीरा प्रथम और खुशी द्वितीय रहीं। डिस्कस थ्रो में निधि शीरा ने शीर्ष स्थान और हरसिमरत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया।
एथलेटिक्स पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में मयंक पहले और जानू दूसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर में मैक्स कुमार ने प्रथम और सागर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पांच किलोमीटर दौड़ में बूटा सिंह पहले और सिकंदर दूसरे स्थान पर रहे। ऊंची कूद में अभिषेक खान ने पहला और अभिषेक ने दूसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद में संदीप ने प्रथम और अभिषेक ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शॉट पुट में शैयाल सिंह पहले और गुणीराम दूसरे स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में ध्रुव पूनिया पहले और अभिराज सिंह दूसरे स्थान पर रहे। Kaithal News
बॉडीबिल्डिंग पुरुष वर्ग में 60 किलोग्राम में सुशील कुमार प्रथम और हैदर अली द्वितीय रहे। 70 किलोग्राम में मोहित ने पहले और शुभम ने दूसरे स्थान पर जगह बनाई। 80 किलोग्राम में सतनाम प्रथम और अनुज कुमार द्वितीय स्थान पर रहे, जबकि 85 प्लस किलोग्राम में केशव ने पहला और कुलदीप ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
तीरंदाजी महिला वर्ग में 30 मीटर में प्रिंसी प्रथम और रमन द्वितीय रहीं। 50 मीटर में शुभीत शीरा पहले और सोनम रानी दूसरे स्थान पर रहीं। 70 मीटर में सेजल शीरा पहले और महनूर कौर दूसरे स्थान पर रहीं। पुरुष वर्ग में 30 मीटर में गुरबख्श सिंह, 50 मीटर में गुरजश्न सिंह और 70 मीटर में रवि प्रथम स्थान पर रहे, जबकि मोहित, प्रभजोत सिंह और जगदीप द्वितीय स्थान पर रहे।
शूटिंग में पुरुष पिस्टल वर्ग में अंकित प्रथम और वीरेन द्वितीय रहे। राइफल वर्ग में कार्तिक मोगा पहले और हरकीरत दूसरे स्थान पर रहे। महिला पिस्टल वर्ग में चेतना प्रथम और सिमरन द्वितीय रहीं, जबकि राइफल वर्ग में जीवांशी ने पहला और रिद्धिका ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
कुश्ती महिला वर्ग में 50 किलोग्राम में आशा देवी, 53 में सिमरन, 55 में मुस्कान, 57 में संजना, 59 में जानकी, 62 में छवि, 65 में खुशबू, 68 में स्नेहा, 72 में सिमरनजीत कौर और 76 किलोग्राम में नवजोत प्रथम रहीं। पुरुष वर्ग में 57 किलोग्राम में रमेश, 61 में संदीप, 65 में जोगाराम, 70 में राजीव, 74 में शुभम, 79 में सौरव, 86 में गुरदीप सिंह, 92 में गुरप्रीत, 97 में कप्तान और 125 किलोग्राम में गुरुदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूडो महिला वर्ग में विभिन्न भार वर्गों में स्मृति, मानसी, मुस्कान, नवजोत, जानकी, छवि, सिमरनजीत, खुशी और रानी प्रथम रहीं। पुरुष जूडो वर्ग में सौरभ, नवनीत, सिद्धार्थ, रमेश, आशीष, चिराग, आर्यन, सौरव और सेंटी ने अपने–अपने वर्गों में प्रथम स्थान हासिल किया।
रस्साकशी में पुरुष वर्ग में भागल ए की टीम चैंपियन बनी, जबकि महिला वर्ग में हरिगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में पुरुष वर्ग में भागल स्टेडियम और महिला वर्ग में भी भागल स्टेडियम की टीम विजेता बनी। क्रिकेट पुरुष वर्ग में रॉयल क्लब सीवन और महिला वर्ग में सीवन विजेता रहे। हॉकी में पुरुष वर्ग में चीका और महिला वर्ग में गुहला ने पहला स्थान प्राप्त किया। रस्सीकूद में पुरुष वर्ग में सचिन और महिला वर्ग में खुशी प्रथम रहे।
कार्यक्रम में अपराजिता, उपायुक्त कैथल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उनके साथ ज्योति सैनी, अध्यक्ष भाजपा कैथल, सतपाल जाम्बा विधायक हल्का पुंडरी तथा कुलवंत बाजीगर पूर्व विधायक हल्का गुहला विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर उपायुक्त अपराजिता ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं और जिले में बढ़ती प्रतिभा इसका प्रमाण है।
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव ने ग्रामीण व शहरी खिलाड़ियों को समान अवसर प्रदान कर यह साबित कर दिया है कि यदि अवसर मिले, तो कैथल का युवा किसी से कम नहीं है। उन्होंने सांसद नवीन जिन्दल की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में चल रहे इस खेल महोत्सव से युवा खिलाड़ियों को मैदान मिल रहा है और इससे खेल संस्कृति मजबूत हो रही है।
विधायक सतपाल जाम्बा ने कहा कि खेल केवल फिज़िकल एक्टिविटी नहीं बल्कि व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और अनुशासन का माध्यम है। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल के मार्गदर्शन में यह महोत्सव युवाओं को नकारात्मक गतिविधियों से दूर रखते हुए उन्हें सकारात्मक दिशा में लगाने का एक मजबूत कदम है और यह पहल राष्ट्रीय निर्माण में युवा शक्ति को जोड़ने का शानदार माध्यम बनेगी।
पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर ने कहा कि कैथल में इस विशाल खेल आयोजन ने न केवल आज की पीढ़ी को मौका दिया है बल्कि आने वाले समय के लिए एक मजबूत आधार तैयार किया है। उन्होंने कहा कि सांसद नवीन जिन्दल की दूरदर्शी सोच और महोत्सव की व्यापक रूपरेखा युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है, जो न सिर्फ खेलों में आगे बढ़ने में मदद करेगी, बल्कि उन्हें सामाजिक पहचान और आत्मविश्वास भी देगी। Kaithal News
इस अवसर पर में रेनू चावला, सीएमओ कैथल, राजकिशन राणा उर्फ काका, चेयरमैन मार्केट कमेटी कलायत, बबीता रानी, चेयरमैन नगरपालिका राजौंद, शमशेर सैनी, चेयरमैन मार्केट कमेटी सीवन, मांगे राम जिंदल, वाईस चेयरमैन मार्केट कमेटी चीका, ऋषिपाल, वाईस चेयरमैन मार्केट कमेटी कलायत, राजीव राजपूत, मण्डल अध्यक्ष कलायत, सुशील पांचाल, मण्डल अध्यक्ष राजौंद, मोहन लाल गुप्ता, समाजसेवी, मनोज दुवा, नसीब कक्हेडी, जयभगवान शर्मा बोपुर, सलिन्द्र वाल्मीकि चिका, वीरेंद्र राजा कलायत, रामदिया यादव, अकसरा गुप्ता, गुरनाम कसान, बलजीत जागलान, ताराचंद गोस्वामी, राजा राम खुराना, गुरमीत कोच, डॉ सतनाम कोच, सचिन कोच, जसवंत सिंह, पूर्व डीएसओ, सांसद नवीन जिंदल के गुहला हल्का प्रभारी कर्मबीर सिसोदिया आदि गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– कविनगर पुलिस की मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार














