ईरान में बाढ़ से कम से कम 21 लोगों की मौत, तीन लापता

Floods in China

तेहरान (एजेंसी)। ईरान के दक्षिणी प्रांत फार्स में अचानक आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या 21 हो गई है और अन्य तीन अभी भी लापता हैं। बचाव एवं राहत सूत्रों ने शनिवार को सरकारी मीडिया को यह जानकारी दी। ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मेहदी वलीपुर ने कहा कि शुरूआत में 89 लोग बाढ़ के पानी में फंस गए थे और बाकी लापता लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी रहेगा। मेहर समाचार एजेंसी से बात करते हुए एस्टाबान के गर्वनर यूसफ कारगर ने कहा कि बरामद किए गए 13 शवों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि अब तक बाढ़ से घिरे इलाकों में फंसे 55 लोगों को बचा लिया गया है और बचाव अभियान जारी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।