टोल प्लाजा पर किसान व कारिन्दे हुए आमने-सामने

मलेरकोटला। (सच कहूँ/गुरतेज जोशी) मालेरकोटला-पटियाला मुख्य मार्ग पर स्थित गांव माहराना में लगे (Toll plaza) टोल प्लाजा पर पर्ची को लेकर टोल कारिन्दे किसान नेताओं के साथ उलझ गए। तलखी इतनी बढ़ गई कि किसान नेताओं ने विरोध करते जहां पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, वहीं टोल मुफ्त करवाकर आने-जाने वाले वाहनों को बिना पर्ची के वहां से निकाला गया।

यह भी पढ़ें:– इंसान का इंसान के साथ व्यवहार बहुत खराब हो गया है: सीएम भगवंत मान

जानकारी देते किसान यूनियन कुल हिन्द सभा के राज्य जनरल सचिव सतनाम सिंह वड़ैच ने बताया कि वह अपने किसान साथियों के साथ मुल्लांपुर दाखां से नाभा की तरफ यूनियन की जरूरी मीटिंग में जा रहे थे कि माहोराना टोल प्लाजा (Toll plaza) पर मेरी गाड़ी निकलने के बाद पीछे से आते किसान नेताओं के साथ पर्ची को लेकर टोल कारिन्दे उलझ गए व कार्ड दिखाने के बावजूद भी गाड़ी रोक अपनी अकड़ दिखाते बदतमीजी की जो कि बर्दाश्त योग्य नहीं है। (Malerkotla) किसान नेता ने टोल प्लाजा द्वारा लिए जा रहे टैक्स को जजिया टैक्स कहकर इसे सरकारों का लोगों की जेबों पर मारने वाला डाका बताकर टोल कारिन्दों को चेतावनी दी कि किसान नेताओं के साथ गुंडागर्दी कभी भी बर्दाश्त नहीं होगी। अगर कोई ऐसा करता है तो टोल प्लाजा मालिक इसका खामियाजा भुगतने को तैयार रहें।

उधर माहोराना टोल प्लाजा के इंचार्ज सुखचैन सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को नकारते इसे किसान नेताओं की धक्केशाही बताया। मौके पर पहुंचे थाना प्रमुख अजीत सिंह अमरगढ़ ने दोनों पक्षों से बात कर मामला शांत करवाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।