आरोपी के घर कुर्की उद्घोषणा नोटिस चस्पा

कैराना। (सच कहूँ न्यूज) नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे आरोपी के घर पर पुलिस ने कुर्की उद्घोषणा का नोटिस चस्पा किया है। मामले के विवेचक एसआई राहुल कादयान ने बताया कि जनपद मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के गांव किना निवासी अंकुर पुत्र विजेंदर उर्फ पप्पू नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मुकदमे में वांछित चल रहा है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रयास कर रही है। बुधवार को कोर्ट से आदेश प्राप्त कर आरोपी के निरंतर फरार रहने के चलते उसके घर पर सीआरपीसी की धारा-82 के तहत कुर्की उद्घोषणा का नेटिस चस्पा कर दिया गया है। नोटिस की प्रति सार्वजनिक स्थान पर भी चस्पा की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here