गलत इशारों के विरोध पर घर में घुसकर हमला, मुकदमा दर्ज

Rohtak News
Rohtak News: महिला पर तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: मोहल्ला आलकलां बारादरी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी भाभी की तरफ गलत इशारों का विरोध करने पर चार लोगों के खिलाफ घर में घुसकर हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। कस्बे के मोहल्ला आलकलां बारादरी निवासी फुरकान ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि पड़ोस का नदीम व उसका साथी सुहैल हर वक्त मकान की छत पर चढ़े रहते है। वह दोनों उसकी भाभी की तरफ गलत इशारे करते है। कई बार समझाने के बावजूद भी वह अपनी हरकतों से बाज नही आए। Kairana News

आरोप है कि विगत सोमवार को शाम करीब सवा आठ बजे नदीम, सुहैल, मुनव्वर व फैसल लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर गाली-गलौच करते हुए उसके भाई फरमान के घर में घुस आए। जहां पर उन्होंने घर पर मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में वह तथा फरमान, रोजूदीन, रईसा, साहिबा व गुफरान लहूलुहान हो गए। शोर मचाने पर आरोपी आईन्दा मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। आरोपी उन्हें मकान बेचकर मोहल्ले से चले जाने की धमकी भी देकर गए है। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– यमुना नदी पर पक्के घाट का निर्माण कराए जाने की मांग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here