मुखबरी के शक में घर में घुसकर हमला, मुकदमा दर्ज

Nuh Crime News
Nuh Crime News: नूंह में खेत में पाइपलाइन तोड़ने को लेकर हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: इस्सोपुर खुरगान निवासी एक व्यक्ति ने तीन सगे भाइयों समेत पांच लोगों पर मुखबरी के शक में घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। खादर क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी सरवर ने कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि विगत 14 अक्टूबर को शाम करीब साढ़े छह बजे गांव के ही कासम अली को कोतवाली पुलिस ने कस्बे के खुरगान बाईपास के निकट से मादक पदार्थ रखने के शक में हिरासत में लिया था। Kairana News

हालांकि बाद में पुलिस ने उसे छोड़ दिया था। अगले दिन सुबह करीब दस बजे उक्त कासम अली अपने सगे भाई इरशाद व अफ़सरून के साथ लाठी-डंडों व गंडासी से लैस होकर उसके घर में घुस आया तथा वहां मौजूद उसके भाई तसव्वर से कहने लगा कि तूने मेरी मुखबरी की है। वह पुलिस को 50 हजार रुपये देकर छूटा है। अब ये 50 हजार रुपये तुम्हे देने पड़ेंगे। वरना हम तुम्हे जान से मार देंगे। आरोप है कि तीनों भाइयों ने घर की महिलाओं के साथ भी बदतमीजी की। उसने मामले की तहरीर पुलिस को दी थी। Kairana News

इसके बाद, विगत बुधवार को शाम करीब पांच बजे उपरोक्त कासम अली व उसका भाई इरशाद व अफ़सरून तथा गांव के ही रुस्तम व बलकार लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने आते ही गाली-गलौच करते हुए घर पर मौजूद उसके पिता बासा, माँ सानो व बुआ संजीदा पर हमला बोल दिया। आरोपियों के हमले में उसके माता-पिता व बुआ गम्भीर रूप से घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– फास्ट फूड की रेहड़ियों को आग लगाने वाला काबू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here