चोटें लगने से प्रौढ़ घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
हनुमानगढ़। पुरानी रंजिश के चलते कुछ जनों ने खेत जा रहे प्रौढ़ पर लाठी-डंडों व गंडासी से लैस होकर हमला कर दिया। हमले में चोटें लगने से प्रौढ़ घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल प्रौढ़ के पर्चा बयान के आधार पर सदर पुलिस थाना में चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय के सर्जरी वार्ड में भर्ती सुखदेव सिंह (45) पुत्र दलीप सिंह निवासी चक 11 एसटीजी, डबलीबास कुतुब ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह चक 11 एसटीजी में साहबराम पचार की जमीन हिस्से पर काश्त करता है। Hanumangarh News
जसवन्त सिंह व तोता सिंह ने लाठी से वार कर पीठ पर चोटें मारी।
वह शाम करीब पांच बजे खेत में से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेने पैदल जा रहा था। जब वह राजेन्द्र सिंह की ढाणी के पास पहुंचा तो जसवन्त सिंह, तोता सिंह, अंग्रेज सिंह व जसवंत सिंह के पिता ने पहले से चली आ रही रंजिश को लेकर रास्ते में रोक लिया। अंग्रेज सिंह के पास गंडासी, जसवन्त सिंह व तोता सिंह के पास लाठियां थीं। चारों मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। अंग्रेज सिंह ने गंडासी की चोट उसके बाएं हाथ की हथेली व सिर में मारी। जसवन्त सिंह व तोता सिंह ने लाठी से वार कर पीठ पर चोटें मारी।
जसवन्त सिंह के पिता ने थाप-मुक्कों से मारपीट की। मारपीट से उसके हाथ व सिर में से खून आने लगा। उसने शोर मचाया तो विजय सिंह पुत्र साहबराम, उसकी पत्नी मनजीत कौर ने आकर उसे छुड़ाया। उसके भाई तरसेम सिंह ने उसे इलाज के लिए राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती प्रौढ़ के पर्चा बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश डबलीराठान पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई कुलदीप मीणा के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
Cyber security: किसी को ऑनलाइन/डिजिटल रूप से गिरफ्तार नहीं करती पुलिस या जांच एजेंसी