सरपंच के घर पर हमला, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, पुलिस जांच में जुटी

Jakhal News
Jakhal News: जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह गांव वालों के साथ घटना के बारे में जानकारी देते हुए।

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: जाखल गांव के सरपंच अर्जुन सिंह के घर पर हमले की तीसरी घटना हुई। बबीती रात कुछ अज्ञात युवकों ने सरपंच के घर पर कांच की बोतलें फेंकीं। आधी रात को घर पर कांच की बोतलों के टूट कर गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत बाहर निकलकर देखा, लेकिन परिवार के जागते ही अज्ञात लोग भाग गए। हालांकि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन परिवार के सदस्यों में डर का माहौल है। घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में कुछ युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर बोतलें फेंकते हुए साफ नजर आ रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की कोशिश की जा रही है। Jakhal News

सरपंच अर्जुन सिंह ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी उनके घर पर दो बार हमले हो चुके हैं। एक बार कुछ लोगों ने रात में पत्थरबाजी की थी और दूसरी बार उनके घर के बाहर खड़े ट्रक के टायरों में आग लगा दी गई थी। अब तीसरी बार बोतलें फेंकने की घटना हुई है, जिससे यह साफ है कि किसी खास मकसद से उन्हें लगातार डराया जा रहा है।

सरपंच ने जिले के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उन्हें और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाए ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो अपराधियों के हौसले और बढ़ सकते हैं। Jakhal News

वहीं पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा को लेकर लोगों के बीच चिंता का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:– लैंड पूलिंग पॉलिसी: सरकार की दलीलों से हाईकोर्ट असंतुष्ट, जारी रहेगी रोक