हनुमानगढ़। लाठी-डन्डों से लैस होकर खेत में घुसने और युवक पर हमला कर चोटें मारने का मामला सामने आया है। इस संबंध में फेफाना पुलिस थाना में दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार चरण सिंह (35) पुत्र मुखराम भादू निवासी चक 4 केएनएन, फेफाना ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि 21 सितम्बर की सुबह लगभग 9.30 बजे वह खेत गया हुआ था। Hanumangarh News
उसी वक्त अमन पुत्र प्रदीप भादू व मनीष पुत्र जयप्रकाश भादू लाठी, डन्डे लेकर खेत पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए उस पर जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट कर चोटें मारी। इतने में मौके पर आस-पड़ोस के लोग आ गए। उन्होंने उसे छुड़वाया। अमन और मनीष वहां से भाग गए। जाते समय धमकी देकर गए कि आज तो उसे इन लोगों ने छुड़वा दिया है, आइंदा मौका मिलने पर जान से मारेंगे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल केदारनाथ को सौंपी है। Hanumangarh News