छछरौली (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Chhachhrauli News: कस्बा छछरौली के चौक नंबर एक पर स्थित सिद्धिविनायक ज्वेलर्स की दुकान पर दो युवकों ने देसी कट्टा दिखाकर लूट का प्रयास किया। बदमाशों ने देसी कट्टे को ज्वेलर्स के ऊपर तान लिया लूट का प्रयास किया। लूट सफल नहीं होता देख बदमाश मौके से फरार होने लगे तो ज्वेलर्स की दुकान के बाहर खड़ी पल्सर बाइक को स्टार्ट करने लगे लेकिन वह स्टार्ट नहीं हुई और वह आनन फानन में बाइक को भी छोड़कर फरार हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी और ज्वेलर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया। Yamunanagar News
छछरौली निवासी ज्वेलर्स सोमेश गर्ग ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शुक्रवार को लगभग 8 बजे के करीब दुकान बंद करने की तैयारी में था। इस दौरान दो युवक पल्सर बाइक पर आए और उनको जेंट्स रिंग दिखाने के लिए कहा। जैसे ही वह उनकी रिंग दिखाने लगा तो रिंग देखते देखते उन्होंने अपने पास ले रहे बैग से देसी कट्टा निकाल कर उसके ऊपर तान दिया। सुनार ने सभी रिंगों को साइड में रख दिया और शोर मचाने का प्रयास किया।
इस दौरान बदमाशों ने कट्टे से वार करने का भी प्रयास किया पर कट्टा नहीं चला और लूट के प्रयास में असफल होता देख बदमाश भागने लगे तो बाहर खड़ी पल्सर बाइक को जल्दबाजी में स्टार्ट करने लगे जो कि स्टार्ट नहीं हुई और वह मौके पर ही बाइक छोड़कर फरार हो गए। तुरंत इसकी सूचना 112 में पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस ने मौका पर ज्वेलर्स की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Russia-Ukraine News: रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने रात में 31 यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया