सावधान! फायदे के लालच में न बन जाए साइबर ठगों के शिकार

Cyber Thugs sachkahoon

अंजान कॉल आने पर शेयर ने निजी जानकारी और ओटी

नारनौल (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ चंद्रमोहन ने कहा कि आज कल कुछ साइबर अपराधी (Cyber Thugs) फोन करके मासूम लोगों को प्रलोभन देकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। डिजिटल दुनिया में कंप्यूटर व मोबाइल के प्रयोग से कार्य करने में तीव्रता हुई है। इस तकनीक से घर बैठे कार्य करने में सुविधा व अन्य सुविधाएं मिली हैं, परंतु इसके साथ-साथ कुछ साइबर अपराधी इसका फायदा उठाकर आमजन के साथ पैसों की धोखाधड़ी करते हैं। इस प्रकार के साइबर अपराधियों से जागरूकता ही आपको आपके साथ धोखाधड़ी होने से बचा सकती है।

इसलिए साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए खुद को जागरुक रखें। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक ने नई एडवाइजरी भी जारी की। कुछ लोग अपराधियों की बातो में आकर उनके साथ अपनी निजी जानकारी व ओटीपी शेयर कर देते हैं। इससे आपके साथ धोखाधड़ी हो जाती है। इसलिए किसी भी अंजान व्यक्ति के साथ किसी भी प्रकार की निजी जानकारी, ओटीपी शेयर ना करें, ना ही किसी लिक इत्यादि पर क्लिक करें।

इसके अलावा अगर कोई भी व्यक्ति आपको फोन के द्वारा आपके फायदे के लिए बात करता है, तो इस प्रकार से व्यक्ति से सावधान होकर बात करें और लालच में न आएं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि खासकर आनलाइन एप (गुगल पे, फोन पे, पेटीएम) आदि के माध्यम से पैसे का लेन-देन करते समय धोखाधड़ी होती है । इन एप का सावधानी से इस्तेमाल करें। आज कल साइबर अपराधी (Cyber Thugs) आपको फोन करके कहते है कि उसने आपको आपके गुगल पे, फोन पे, पर पैसा ट्रांसफर कर दिया है, जब आप एप को ओपन करके देखते हैं तो उसमें पैसे एक्सपेट से संबंधित लिक होता है, जिस पर आप क्लिक करते हैं और अपना पिन डालते हैं।

इससे पैसे आपके खाते से कट जाते हैं। इस प्रकार के किसी भी लिक पर क्लिक ना करें, किसी व्यक्ति के द्वारा कहने पर किसी भी प्रकार की रिमोटली एप (एनी डेस्क, टीम व्यूवर) इंस्टाल ना करें। पुलिस अधीक्षक महेंद्रगढ़ ने कहा कि अगर आपके साथ किसी भी प्रकार की साईबर धोखाधड़ी हो जाती है तो तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर काल करें और इसके साथ ही साइबर पोर्टल (Cyber Thugs) साइट पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं। इसके अलावा आप नजदीक पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।