बेंगलुरु (एजेंसी)। Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, और चौथे और अंतिम स्थान के लिए दौड़ अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच सिमट गई है, क्योंकि दोनों टीमों के दो-दो लीग मैच बाकी हैं। आॅस्ट्रेलिया महिला टीम (9 अंक, नेट रन रेट 1.818), इंग्लैंड महिला टीम (9 अंक, नेट रन रेट 1.490) और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम (8 अंक, नेट रन रेट -0.440) पहले ही नॉकआउट चरण में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।
भारत, जो 4 अंकों और 0.526 के अच्छे नेट रन रेट के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है, 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और 26 अक्टूबर को बंगलादेश के खिलाफ अपने बाकी बचे मैच जीतने पर ही सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बना रहेगा। दो जीत से भारत के 8 अंक हो जायेंगे, जिससे सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। न्यूजीलैंड, जिसके भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट (-0.245) कम है, के लिए राह और भी कठिन है। उसे टूनार्मेंट में बने रहने के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों को हराना होगा, और उसका क्वालीफिकेशन नेट रन रेट पर भी निर्भर हो सकता है। श्रीलंका, छह मैचों में 4 अंक होने के बावजूद, अपने कम नेट रन रेट (-1.035) और केवल एक मैच शेष रहने के कारण लगभग बाहर हो चुकी है। Women World Cup 2025
बांग्लादेश और पाकिस्तान, जिनके 2-2 अंक हैं, टूनार्मेंट से बाहर हो चुके हैं। आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड अब तक अपराजित हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड से शुरूआती हार के बाद जोरदार वापसी की है। लीग चरण 26 अक्टूबर को समाप्त होगा, जिसके बाद शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
यह भी पढ़ें:– White Hair Reason: 18 की उम्र में बाल सफेद होने का क्या है कारण और इसे कैसे रोकें? जानिए घरेलू नुस्खा