WTC Ranking: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

WTC Ranking News
WTC Ranking: इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया पर ऐतिहासिक जीत, बावजूद इसके ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

Melbourne Test: मेलबर्न। एशेज 2025-26 श्रृंखला में लगातार तीन पराजयों के सिलसिले को समाप्त करते हुए इंग्लैंड ने मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से पराजित कर दिया। यह जीत इंग्लैंड के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि उसने 2011 के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैच में विजय प्राप्त की है। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए पिछले 19 टेस्ट मुकाबलों में इंग्लैंड को जीत नहीं मिली थी, जिसे इस मुकाबले ने तोड़ दिया। WTC Ranking News

मेलबर्न टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की अंक तालिका में शत-प्रतिशत अंक प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर था। इस हार के बाद उसका अंक प्रतिशत घटकर 85.71 रह गया है, हालांकि वह अब भी पहले पायदान पर कायम है। इंग्लैंड की जीत का असर तालिका के अन्य स्थानों पर भी पड़ा है, जहां न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच का अंतर कम हुआ है और दोनों टीमें क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

टेस्ट जीत के साथ इंग्लैंड को 12 महत्वपूर्ण अंक मिले

इस टेस्ट जीत के साथ इंग्लैंड को 12 महत्वपूर्ण अंक मिले हैं, लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक पहुंचने की उसकी राह अब भी कठिन मानी जा रही है। इंग्लैंड फिलहाल तालिका में सातवें स्थान पर है और शीर्ष पांच टीमों से काफी पीछे है। बावजूद इसके, इस जीत से टीम को नया आत्मविश्वास मिला है और उसे उम्मीद है कि निरंतर बेहतर प्रदर्शन के सहारे वह फाइनल की दौड़ में खुद को बनाए रख सकती है। WTC Ranking News

भारतीय टीम डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में छठे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। भारत को शीर्ष दो में जगह बनाने के लिए आगामी मुकाबलों में मजबूत प्रदर्शन करना अनिवार्य होगा। एशेज श्रृंखला का पांचवां और अंतिम टेस्ट मैच 4 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

अब ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह श्रृंखला और अपने अभियान पर दोबारा नियंत्रण स्थापित करे, वहीं इंग्लैंड मेलबर्न टेस्ट से मिली लय को बरकरार रखते हुए जीत की राह पर आगे बढ़ना चाहेगा, ताकि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदें जीवित रह सकें। WTC Ranking News