
Australia vs India 3rd T20 Updates: नई दिल्ली। भारत ने रविवार को होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पराजित करते हुए पाँच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.3 ओवर में जीत दर्ज की। Australia vs India
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती 14 रन के भीतर दो विकेट गिर गए। इसके बाद टिम डेविड ने कप्तान मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़कर पारी को सँभाला। डेविड ने अपने आक्रामक अंदाज़ में 38 गेंदों पर 74 रन ठोके, जिसमें 5 छक्के और 8 चौके शामिल थे। मार्कस स्टोइनिस (64 रन) और मैथ्यू शॉर्ट (26 नाबाद) ने अंतिम ओवरों में मिलकर 64 रनों की साझेदारी कर टीम को 186 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुँचाया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट झटके, वरुण चक्रवर्ती ने 2 और शिवम दुबे ने 1 विकेट लिया।
15वें ओवर तक भारत अपने पाँच विकेट गंवा चुका था
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सकारात्मक रही। अभिषेक शर्मा (25) और शुभमन गिल ने त्वरित रन जोड़े। इसके बाद सूर्यकुमार यादव (24) और तिलक वर्मा (29) ने भी उपयोगी योगदान दिया, लेकिन 15वें ओवर तक भारत अपने पाँच विकेट गंवा चुका था।
इस समय वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 43 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई। सुंदर ने मात्र 23 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 4 छक्के व 3 चौके शामिल थे। जितेश शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद रहे। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था। अब चौथा टी20 मुकाबला 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा, जहाँ दोनों टीमें बढ़त हासिल करने उतरेंगी। Australia vs India














