AI deepfake tools ban: कैनबरा। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने घोषणा की है कि वह उन तकनीकों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएगी जिनका उपयोग लोगों का शोषण या अपमान करने में होता है। इनमें न्यूड डीपफेक एआई उपकरण और गुप्त ऑनलाइन निगरानी साधन प्रमुख हैं। Australia News
संचार मंत्री अनिका वेल्स ने कहा कि सरकार तकनीकी कंपनियों के साथ मिलकर ऐसे अनुप्रयोगों और साधनों की पहुँच रोकने पर कार्य करेगी, जिनका इस्तेमाल डीपफेक अथवा अनुचित सामग्री बनाने के लिए किया जाता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वैध एआई तकनीक और उपयोगी ट्रैकिंग साधनों का स्वागत है, किन्तु ऐसे उपकरण जिनका उद्देश्य केवल अपमान, उत्पीड़न और हानि पहुँचाना हो, उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वेल्स के अनुसार, यह पहल मौजूदा कानूनों को और सशक्त बनाएगी, जिनमें पीछा करने तथा बिना सहमति यौन रूप से आपत्तिजनक सामग्री प्रसारित करने पर पहले से रोक है। उन्होंने चेताया कि यदि अब भी कार्रवाई नहीं की गई, तो यह अपमानजनक तकनीक गंभीर और अपूरणीय क्षति पहुँचा सकती है।
16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया उपयोग पर प्रतिबंध लगाया है। नई व्यवस्था के अंतर्गत सेवा प्रदाता कंपनियों को भी यह सुनिश्चित करना होगा कि अपमानजनक डिजिटल साधनों तक पहुँच रोकी जाए।ई-सुरक्षा आयुक्त जूली इनमैन ग्रांट ने जानकारी दी थी कि पिछले 18 महीनों में नाबालिगों की डिजिटल रूप से परिवर्तित निजी तस्वीरों की शिकायतें दोगुनी हो गई हैं। यह स्थिति बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय है।
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ ने जुलाई में कहा था कि सरकार सामाजिक हानि पहुँचाने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्मों के विरुद्ध कठोर कदम उठाने को तैयार है। हालिया निर्णय में यूट्यूब को भी 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रतिबंधित श्रेणी में सम्मिलित किया गया है, क्योंकि यह प्लेटफॉर्म शैक्षिक सामग्री के साथ-साथ बच्चों को हानिकारक विषयवस्तु के संपर्क में भी लाता है। सरकार का मानना है कि यह कदम माता-पिता को सशक्त बनाने और बच्चों को सुरक्षित रखने की दिशा में महत्त्वपूर्ण सिद्ध होगा। Australia News
Sudan landslide 2025: सूडान में भीषण भूस्खलन, पूरा पहाड़ी गाँव धरती में दफ़न