यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कायल हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रेग केली

MP Craig Kelly and Yogi Adityanath sachkahoon

नई दिल्ली। सीएम योगी आदित्यनाथ हमें कुछ दिनों के लिए दे दीजिए…” ये ट्वीट ऑस्ट्रेलियाई के सांसद क्रैग केली ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। असल में ऑस्ट्रेलियाई सांसद क्रैग केली को उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस प्रबंधन का मॉडल पसंद आया है। इसलिए वह चाहते हैं कि कुछ दिनों के लिए यूपी सीएम योगी वहां उनके देश में कोरोना कंट्रोल करने में उनकी मदद करें।

असल में उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का असर बहुत कम हो गया है। राज्य में एक्टिव कोविड-19 केसों की संख्या वर्तमान में 1,608 है। गौरतलब हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले आए हैं। वहीं, इस दौरान 134 लोग ठीक हुए हैं। अब उत्तर प्रदेश में कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या घटकर 1 हजार 594 रह गई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी तक पहुंच गई है।

https://twitter.com/CraigKellyMP/status/1413742414360055808?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1413742414360055808%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Findia%2Faustralian-mp-craig-kelly-praises-yogi-adityanath-govt-over-coronavirus-management%2F940391

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।