सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। MSG Bhandara: डेरा सच्चा सौदा की दूसरी पातशाही पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज का 106वां पवित्र अवतार दिवस शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। शाह सतनाम शाह मस्तान जी धाम में हुई 106वें पवित्र अवतार दिवस की नामचर्चा में बड़ी संख्या में साध-संगत ने शिरकत की। शनिवार सुबह से बड़ी संख्या में साध-संगत शाह सतनाम जी धाम में पहुंचनी शुरू हो गई व चारों तरफ साध-संगत ही साध-संगत नजर आ रही थी। साध-संगत ने रिकार्डिड वीडियो द्वारा पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां जी की ओर से फरमा गए पवित्र भंडारे का सत्संग श्रवण किया। MSG Bhandara





यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather: हरियाणा-पंजाब के मौसम में होगा ये बड़ा बदलाव, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट