मासिक धर्म स्वच्छता सबसे चुनौतीपूर्ण विकासात्मक मुद्दा : भरत

Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। राजकीय उच्च विद्यालय बरोना (Barona) में भारतीय जनहित परिषद द्वारा छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता अपनाने एवं उस समय होने वाली बीमारियों से बचाव के बारे में पूर्ण जानकारी देने के लिए जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नीरज एवं डॉक्टर रूबी द्वारा सभी छात्राओं को पूर्ण जानकारी दी गई और उनके सवालों का निराकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अध्यापिका अनीता देवी एवं बरोना सरपंच गीता देवी ने भी छात्राओं को इस विषय की गंभीरता से अवगत कराया दीपिका शर्मा ने एवं अंजना देवी ने इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन करवाने में भरपूर सहयोग किया। Kharkhoda News

डॉक्टर नीरज ने बताया कि यह एक प्राकृतिक और स्वस्थ जैविक प्रक्रिया है इसके बावजूद भारतीय समाज में इसे आज भी वर्जित माना जाता है इसी धारणा को ध्वस्त करने एवं किशोरियों को मासिक धर्म की पूर्ण जानकारी छात्राओं को होनी आवश्यक है इसीलिए भारतीय जनहित परिषद संस्था द्वारा क्षेत्र के हर विद्यालय में छात्राओं को इस विषय से अवगत करवाया जाएगा ताकि हमारे क्षेत्र की सभी छात्राएं स्वस्थ एवं निरोगी रहें। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– अमेरिका में खराब मौसम के कारण पांच लाख से अधिक घरों में ‘अंधेरा’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here