फसल अवशेषों को जलाने से रोकने को लेकर जागरुकता अभियान

Abohar News
विद्यार्थियों ने माता-पिता तथा ग्रामीणों को पराली जलाने से रोकने के लिए किया जागरूक

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा सरकार फसल अवशेषों को जलाने पर रोक लगाने के लिए स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के महानिदेशक की ओर से स्कूलों और कॉलेजों में विद्यार्थियों के माध्यम से किसानों को फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत करवाने के लिए अनुरोध किया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार अब उच्चतर शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की ओर से राज्य के सभी सरकारी, निजी और एडेड स्कूलों एवं कॉलेजों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपनी-अपनी संस्थाओं में एक-एक अध्यापक को नोडल अधिकारी नियुक्त करें जो कि एनएसएस के पांच स्वयंसेवकों के साथ मिलकर फसल अवशेषों को जलाने से रोकने के लिए चेतना अभियान की तैयारी करें। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसानों को फसल अवशेषों को जलाने से होने वाले नुकसान के प्रति जागरुक करने के लिए प्रभात-फेरी निकाली जाएं।

सुबह प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को फसल अवशेषों को न जलाने बारे शपथ दिलवाए जाने को भी कहा गया है। किसानों के जो बच्चे शैक्षणिक संस्थाओं में पढ़ते हैं वे अपने-अपने अभिभावकों को फसल अवशेष न जलाने की अपील कर सकते हैं। इसके अलावा, शैक्षणिक संस्थाओं में फसल अवशेषों को जलाने से होने वाली हानि को अवगत करवाने वाली पेंटिंग-प्रतियोगिता करवाई जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।