एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला व रक्तदान शिविर का आयोजन
हनुमानगढ़। टाउन स्थित राजकीय नेहरू मेमोरियल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य जागरूकता : स्थानीय आवश्यकताएं, चुनौतियों एवं समाधान विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इन दोनों आयोजन के पीछे का मकसद युवा पीढ़ी को उनके स्वास्थ्य को लेकर उत्पन्न हो रही समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उनमें सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण करना था। Hanumangarh News
कार्यशाला में व्याख्यानों के माध्यम से वर्तमान समय में सामुदायिक या सामूहिक रूप से किस तरह जागरूकता फैलाई जाई, इसके बारे में छात्र-छात्राओं को बताया गया। कार्यशाला में देश के अलग-अलग हिस्सों से प्रबुद्धजन, विद्वान और चिकित्सक जुड़े। इन्होंने छात्र-छात्राओं को उक्त विषय के संबंध में सारगर्भित जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक रहने के लिए स्वस्थ जीवनशैली अपनाना, नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और पर्याप्त नींद लेना आवश्यक है।
इसके अलावा, मानसिक स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना, तनाव कम करने के लिए माइंडफुलनेस और ध्यान का अभ्यास करना, और बीमारियों के लक्षणों और रोकथाम के बारे में जानकारी रखना भी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. रामपाल अहरोदिया, विमला कस्वां, डॉ. सिद्धार्थ राव, डॉ. भावना सहित अन्य स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News















