मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। Free Medical Camp: कस्बे के बिजलीघर के निकट स्थित आयरा हॉस्पिटल में रविवार को एक फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में डॉ नवाज़िश खान एवं महिला डॉ रुबीना द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच की गई तथा आवश्यक दवाइयों का वितरण किया गया। इस शिविर में मीरापुर कस्बे सहित आसपास के गांव मुझेड़ा, वलीपुरा, गढ़ी रसूलपुर, चुड़ियाला कुतुबपुर, सम्भलहेड़ा, सिकंदरपुर, किथोड़ा, हाशममपुर, खेड़ी सराय, जड़वड़, कटिया एवं सालारपुर आदि क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज पहुंचे। Mirapur
कैम्प के दौरान लगभग 225 मरीजों का फ्री चेकअप किया गया। इसके साथ ही मरीजों की खून जांच भी पूरी तरह निःशुल्क की गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिली। स्थानीय लोगों ने इस जनकल्याणकारी पहल की सराहना की। Mirapur News
इस अवसर पर डॉ रियाज़, शरफूदीन, कैफ, हिमनी सिंह, निक्की सिंह, शावेज, शायमा, सीबा एवं आयशा सहित अस्पताल के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। Mirapur
यह भी पढ़ें:– अवैध हथियार सप्लाई मामले में राजस्थान से आरोपी गिरफ्तार















