आयुर्वेद छात्रों को शोध के लिए मिलेंगे 50 हजार रुपए

Scholarship Scheme
Scholarship Scheme: हरियाणा में आधार सीडिंग के बिना नहीं मिलेगी स्कॉलरशिप

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (सीसीआरएएस) ने भारतीय चिकित्सा पद्धति को प्रोत्साहन देने के लिए को आयुर्वेद स्नातक के छात्रों को 50 हजार रुपए की छात्रवृत्ति देने की घोषणा की है। सीसीआरएएस ने शुक्रवार को यहां कहा कि मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन कर रहे आयुर्वेद (बीएएमएस) के छात्रों को यह वित्तीय मदद उपलब्ध होगी। आयुष मंत्रालय के विशेष सचिव प्रमोद कुमार पाठक ने राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा प्रणाली आयोग के अध्यक्ष वैद्य जयंत यशवंत देवपुजारी और प्रो. संजीव शर्मा की उपस्थिति में छात्रवृत्ति योजना और संबंधित पोर्टल का लोर्कापण भुवनेश्वर किया।

परिषद रोमानिया, जर्मनी, इजराइल, अमेरिका, कनाडा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख शोध संस्थानों के सहयोग से अनुसंधान और विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है 11 देशों में आयुर्वेद पीठ की स्थापना की है। छात्रवृत्ति के लिए छात्रों को पोर्टल के माध्यम से अपने शोध प्रस्ताव भेजने की आवश्यकता होगी। प्रख्यात विशेषज्ञ और समीक्षक इन प्रस्तावों का मूल्यांकन करेंगे। प्रारंभ में प्रति सत्र कुल 100 सीटें होंगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here