हमसे जुड़े

Follow us

20.2 C
Chandigarh
Saturday, January 31, 2026
More
    Home राज्य दिल्ली/यूपी आजाद समाज पार...

    आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी की टोल पर धरना देते समय पुलिस से झडप

    Mirapur
    Mirapur आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी की टोल पर धरना देते समय पुलिस से झडप

    मीरापुर।(सच कहूं/कोमल प्रजापति) आसपा जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी से तीन पहले टोल को लेकर टोल कर्मी से उस वक्त बहस हो गई थी जब वो मीरापुर से अपने गांव सम्भलहेडा जा रहे थे। जिला प्रभारी ने उसी वक्त 6 जून को बड़े धरने की चेतावनी दे दी थी। पूर्व में दी चेतावनी के अनुसार कस्बे के निकट स्थित मुझेडा टोल प्लाजा पर शुक्रवार को जहां भारतीय किसान यूनियन संघर्ष मोर्चा धरना दे रही थी उसी दौरान आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता भी स्थानीय लोगों से टोल वसूली के विरूद्ध धरना प्रदर्शन करने पहुंच गए। ग्रामीणों के साथ मिलकर पार्टी कार्यकर्ता टोल को समाप्त करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शन धीरे-धीरे उग्र होता चला गया, जिससे टोल पर तैनात कर्मियों में हडकम्प कच गया।

    इसी दौरान टोल कर्मियों ने आरोप लगाया कि आजाद समाज पार्टी का एक कार्यकर्ता टोल के बेरियर को उखाड़ने का प्रयास कर रहा है। मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर मीरापुर थाना अध्यक्ष बबलू सिंह वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा आजाद समाज पार्टी के जिला प्रभारी हुमायूं सिद्दीकी से जमकर बहस हो गई। दोनों के बीच हुई यह तीखी बहस न केवल मौके पर मौजूद लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी, बल्कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया। बहस के दौरान जब थाना प्रभारी ने हुमायूं सिद्दीकी को थाने ले जाने की बात कही, तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसका जोरदार विरोध किया। मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने सिद्दीकी को मौके पर ही छोड़ दिया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए टोल प्लाजा पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रदर्शनकारी लगातार टोल को ग्रामीणों के लिए पूरी तरह से मुक्त करने की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं पुलिस प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है। सिद्दीकी ने बताया कि टोल अधिकरियों ने उनकी मांगे मान ली हैं टोल प्लाजा क्षेत्र के 6 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगो को अब टोल सु मुक्त रखा जायेगा तथा यह सुविधा आधार कार्ड दिखा कर दे दी जायेगी। इस मोके पर गौतम रवि, हाफिज नईम, अश्विनी, कामिल, छोटा राजन, सद्दाम, साबिर अंसारी,नवाज सिद्दीकी, जुबैर आदि मौजूद थे।