पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दो दर्जन अति पिछड़ा वर्ग के सभासदों को किया सम्मानित

Muzaffarnagar
Muzaffarnagar पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने दो दर्जन अति पिछड़ा वर्ग के सभासदों को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर (राहुल कुमार प्रजापति)। भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर दो दर्जन से अधिक अति पिछड़ा वर्ग समाज के निर्वाचित सभासदों को सम्मानित किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति व जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह पाल ने सभी निर्वाचित सभासदों को पगड़ी व माला पहना कर सम्मानित किया वे उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी वहीं राष्ट्रीय मोहन प्रजापति ने कहा कि संगठन हर सुख दुख में समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ है वह किसी भी तरह से सभासदों का शोषण नहीं होने दिया जाएगा।

Muzaffarnagar

वही नवनियुक्त सभी चेयरमैन बिना किसी भेदभाव के अति पिछड़ा वर्ग के सभासदों को पूर्ण रूप से काम देने का कार्य करें इस दौरान सभी सभासदों ने संगठन को मजबूत करने की बात कही इस दौरान विजेंद्र पाल सभासद, हनी पाल सभासद, रजत धीमान सभासद, योगेश प्रजापति सभासद,राकेश पाल सभासद, शिव कुमार प्रजापति सभासद, सतपाल प्रजापति सभासद,सभासद ललित कुमार सभासद,विजय सेन सभासद, पुष्पा देवी सभासद, रीना देवी सभासद,अनिल कश्यप सभासद,कपिल प्रजापति सभासद, सुमन सभासद, वे पुष्पेंद्र पाल एडवोकेट, बिजनौर जिला अध्यक्ष विनीता धीमान, उपाध्यक्ष विनेश कोरी, प्रभारी सुखपाल कश्यप, विनोद कशयप ,सचिन पाल, प्रभारी इंद्रमल प्रजापति, आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here