हिसार में आफत बनकर बरसे बदरा, गलियां बनीं नहरें, घर बने तालाब

Hisar
Hisar हिसार में आफत बनकर बरसे बदरा, गलियां बनीं नहरें, घर बने तालाब

सच कहूँ/हांसी हिसार। हिसार में बीते दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने शहर की व्यवस्था की पोल खोल दी है। निचले इलाकों में 3 फुट तक पानी भर गया है, सीवरेज ओवरफ्लो हो गए हैं और कॉलोनियों की गलियां नहरों जैसी दिखाई दे रही हैं। तेज बारिश के कारण दोपहिया वाहन बंद हो गए हैं और लोगों को घरों से निकलने में भारी दिक्कत हो रही हैं। निचले इलाकों में भरा पानी, जल निकासी ठप: कृष्ण नगर, कैंप चौक, मिल गेट, अर्बन एस्टेट, जवाहर नगर, महावीर स्टेडियम, शांति नगर और डोगरान मोहल्ला जैसे इलाकों में जबरदस्त जलभराव देखा गया व हांसी में अंबेडकर चौक, मंडी सैनियान, काली देवी मंदिर के पास भिवानी रोड समेत शहर के कई हिस्सों में गाड़ियों की रफ्तार थम गई।

निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

निगम आयुक्त नीरज ने लगातार बारिश से उत्पन्न हालात पर संज्ञान लेते हुए शहर के कई प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, सेक्टर 16-17, तोशाम रोड डिस्पोजल और एसटीपी का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जब तक शहर से पानी की पूरी तरह निकासी नहीं हो जाती, नगर निगम व जन स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर कार्य करती रहें।

आने वाले दिनों में भी राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, 3 अगस्त तक हरियाणा के पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी। 1 से 3 अगस्त तक उत्तरी और पूर्वी जिलों में झमाझम बारिश की संभावना बनी हुई है।